एक तरफ जहां प्रशासन द्वारा जिले को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है वहीं दूसरी तरफ उसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है। गोरखपुर के गगहा ब्लॉक मुख्यालय के सहुआकोल निवासिनी सुमन पत्नी राजन दूबे ससुराल में शौचालय नहीं होने के कारण दो साल से एक वर्ष के बच्चे के साथ मायके बड़हलगंज क्षेत्र के नीबी में रह रहीं हैं। चार साल पहले उनकी शादी हुई है। पति द्वारा बार-बार विदाई के लिए दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन सुमन शौचालय बनने तक ससुराल नहीं आने की बात पर अड़ी हैं। पत्नी की विदाई के लिए मामला गगहा थाने पर पहुंचा।
यहां भी सुमन ने शौचालय बनने के बाद ही ससुराल जाने की बात कहीं, जिस पर एसआई सुनील कान्त शुक्ला ने ग्राम प्रधान से बात कर शौचालय बनवाने की बात की।
प्रधान ने जल्द ही शौचालय बनवाने का आश्वासन दिया है। सुमन के पति राजन ने कहा कि शौचालय की मांग कई बार की गई लेकिन ध्यान नहीं दिया गया जिसका खामियाजा आज मुझे भुगतना पड़ रहा है।
घर में शौचालय नहीं होने पर विवाहिता का पति संग जाने से इंकार, बोली- बनेगा तभी आऊंगी ससुराल