हैदराबाद से 13 दिन में शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे दो युवकों को गणेश चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने रोक कर उनकी थर्मल जांच कराई। दोनों स्वस्थ पाए गए लेकिन पुलिस ने एहतियातन दोनों को क्वारंटीन करा दिया है।
शुक्रवार को कंधे पर बैग टांगे गणेश चौराहे से ये युवक गुजर रहे थे। तभी पुलिस ने उनको रोक लिया। पूछताछ में उनकी पहचान पिपराइच के पकड़ी निवासी मुन्ना सैनी, ज्ञान कुमार कनौजिया के रूप में हुई। मुन्ना सैनी और ज्ञान कुमार कनौजिया ने बताया कि वे हैदराबाद से आ रहे हैं।
13 दिन में पैदल चलकर वह गोरखपुर पहुंचे। रास्ते में ट्रक और दूसरे गाड़ियों का सहारा भी लिया था। पुलिस ने उनको खाना खिलाया। उनकी जांच कराई। किसी तरह की कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई। फिलहाल उन्हें क्वारंटीन कराया गया है ।