50 के उम्र वाले लोगो को UP सरकार दे रही है बड़ा तोहफा

देशभर में तेजी से बढ़ते रोजगार की समस्या को देखते हुए अब सरकार इस पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही है.इसके साथ ही देश के कई राज्यों में स्वरोजगार नाम की योजना बनाई जा रही है,जिसके तहत प्रदेश के युवाओं को सरकार के तरफ से अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने के लिए मदद मिल रही है.एक ऐसी ही योजना उत्तर प्रदेश में काफी जोर-शोर में चल रही है जिसमें प्रदेश के लगभग सभी युवा वर्ग और 50 वर्ष से कम आयु के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है.


दरअसल उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में सरकार से मदद मिल रहा है.इस योजना के तहत आवेदनकर्ता उम्मीदवार को 10 लाख रूपये तक दिए जा रहे है ताकि वो अपने मन मुताबिक कोई भी लघु उद्योग शुरू कर सके और इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा जा रहा है.स्वरोजगार योजना के तहत उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 25 लाख रूपये और इसमें सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 10 लाख रूपये तक लागत की परियोजना को मंजूरी दी गई है.इतना ही नहीं इस योजना में उद्योग क्षेत्र के लिए अधिकतम 6.25 लाख रूपये और सेवा क्षेत्र हेतु 2.50 रूपये का मार्जिन मनी भी उपलब्ध कराई जाने की योजना है.


क्या आप भी उत्तर प्रदेश में रहते है और इस आयु के बीच तथा 10वीं पास है,तो तुरंत ऑनलाइन फॉर्म भर कर अप्लाई करें और सरकार से पैसे लेकर अपने मन मुताबिक कोई भी बिज़नेस शुरू करें.