गोरखपुर में एक महीने तक चलने वाले वोटर अभियान के दौरान आसानी से मतदाता बनने के लिए तीन विशेष मौके मिलेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 23 दिसंबर से शुरू होकर 22 जनवरी तक चलने वाले मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान 29 दिसंबर, पांच और 12 जनवरी को विशेष अभियान का आयोजन होगा।
इस दिन जिले के सभी बूथों पर सुबह 10 बजे से चार बजे तक संबंधित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) जरूरी फार्म के साथ मौजूद रहेंगे। किन्हीं वजहों से अभी भी मतदाता बनने से बच गए लोग अपने-अपने बूथ से ही फार्म लेकर उसे भरने के बाद वहीं जमा भी कर सकते हैं।
सत्यापन के बाद मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के साथ ही 15 से 20 दिन में वोटर कार्ड भी बन जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 14 फरवरी 2020 को होगा। पुनरीक्षण अभियान में वोटर बनने के साथ ही मतदाता सूची और वोटर कार्ड से जुड़ी खामियां भी दुरुस्त कराई जा सकेंगी।
भरने होंगे ये फार्म
वोटर बनने के लिए : फार्म 6
वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के लिए : फार्म 7
वोटर लिस्ट में नाम-पता संशोधित कराने के लिए : फार्म 8