बारिश में गोरखपुर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त, 50 हजार घरों में रहने वालों की जान सांसत में

बारिश से शुक्रवार को शहर की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। कई जगहों पर पेड़ की टहनियां गिर जाने से तार टूट गया। सहारा इस्टेट, शाहपुर, बशारतपुर, विकासनगर, हुमायूंपुर सहित दर्जन भर मोहल्लों में पूरे दिन बिजली की आपूर्ति बाधित रही।


बिजली ठप होने से करीब 50 हजार से ज्यादा घरों में लोगों को सांसत झेलनी पड़ी। सबसे ज्यादा समस्या पानी को लेकर हुई। संविदा कर्मियों की हड़ताल का असर पड़ा। फाल्ट को ठीक करने में बिजली कर्मियों को काफी दिक्कतें हुईं। देर शाम बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी।


सहारा इस्टेट में पहले 33 केवी की सप्लाई ट्रिप होने से बाधित हो गई। इसके बाद परिसर में ही सुबह 10.30 बजे 11 केवी की लाइन का तार टूटकर तरकुल के पेड़ पर गिर गया। पूरे सहारा इस्टेट की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।


शाम करीब साढ़े बजे फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल हो सकी। राप्तीनगर उपकेंद्र के शाहपुर फीडर में फाल्ट हो जाने से शाहपुर, बशारतपुर, रामजानकीनगर आदि इलाके में सुबह आठ बजे से ही बिजली गुल हो गई। लोगों ने बिजली अधिकारियों को फोन किया तो कई अवर अभियंता और एसडीओ के फोन ही नहीं उठे। करीब अपराह्न तीन बजे यहां आपूर्ति बहाल हो पाई।


विकासनगर उपकेंद्र से जुड़े महावीरपुरम, विकासनगर समेत कई मोहल्लों में सुबह चार बजे ही बिजली चली गई। यहां बिजली नहीं होने से पानी का इंतजाम नहीं हो सका। लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई।


इसी तरह जनप्रिय विहार कालोनी में सुबह 7.45 बजे ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ जाने से बिजली गुल हो गई। दोपहर बाद करीब दो बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। अपराह्न तीन बजे अशर्फी मस्जिद के पास पोल में करंट उतरने से बकरी की मौत हो गई।


इसी तरह खोराबार क्षेत्र में रानीबाग और रुस्तमपुर आदि उपकेंद्रों से जुड़े क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। लालडिग्गी फीडर से कृष्णानगर, नार्मल इलाके में रात आठ बजे के बाद बिजली आई।


पैडलेगंज में पोल से टकराया ट्रक, आपूर्ति बाधित
पैडलेगंज चौराहे पर सुबह ट्रक की टक्कर से बिजली का पोल गिर गया। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे अवर अभियंता प्रमोद यादव ने दोपहर करीब दो बजे आपूर्ति बहाल कराई।