गोरखपुर को जल्द मिलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ऐसे हो रहा है काम

गोरखपुर में प्रस्तावित इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला होगा। इसका निर्माण तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 10 हजार, दूसरे में 25 और फिर तीसरे और आखिरी चरण में स्टेडियम की क्षमता 50 हजार दर्शकों की कर दी जाएगी। पहला चरण एक साल के भीतर पूरा हो जाने की उम्मीद है।


डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि तीनों चरण के पूरा होने में तीन साल का समय लगेगा। शनिवार को विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान प्रशासन और जीडीए के अफसरों ने स्टेडियम का प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया।


डीएम ने बताया कि स्टेडियम के लिए करीब 35 एकड़ जमीन की आवश्यकता होगी। पांच एकड़ में सिर्फ मैदान होगा। दर्शकों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह के अलावा बड़े क्षेत्रफल में पार्किंग का भी निर्माण होगा। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में बन रही सभी सड़कों और अन्य परियोजनाओं की भी प्रगति जांचने के साथ ही उन्हें समय से पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में कमिश्नर जयंत नार्लिकर, एडीजी रेंज जयनारायण सिंह, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता, जीडीए वीसी ए. दिनेश कुमार समेत कई कार्यदायी संस्थाओं के अफसर मौजूद रहे।