गोरखपुर नगर निगम का बढ़ा दायरा, जानें-कितने गांव शामिल हुए

गोरखपुर। दो दशक बाद नगर निगम के सीमा विस्तार पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। नगर निगम ने जिन 31 गांवों की सूची भेजी थी, उसे स्वीकार कर लिया गया है। अब नगर निगम के वार्डां की संख्या तय की जानी है।


अब 210 वर्ग किलोमीटर का दायरे में रहेगा नगर निगम


31 नए गांवों के जुडऩे के बाद नगर निगम का दायरा 147 वर्ग किलोमीटर से बढ़कर 210 वर्ग किलोमीटर होने की संभावना है। नगर निगम की सीमा बढऩे से आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़े बजट की दरकार होगी। वर्तमान में नगर निगम में 70 वार्ड हैं। आखिरी बार वर्ष 2000 में नगर निगम की सीमा का विस्तार किया गया था। 31 नए गावों के नगर निगम क्षेत्र में शामिल होने से देवरिया बाईपास, पिपराइच, देवरिया और महराजगंज रोड पर नगरीय सुविधाओं का विस्तार होगा। माना जा रहा है कि वार्डांे की संख्या अब 70 से बढ़कर 90 हो जाएगी, लेकिन अभी तक इस पर फैसला नहीं हो सका है। नगर निगम क्षेत्र की जनसंख्या में भी इजाफा होगा। नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए गांवों में शहरी सुविधाएं मयस्सर होंगी और इसके लिए बड़ी धनराशि की व्यवस्था करनी होगी।


ये गांव अब नगर निगम के अधीन


नगर निगम में शामिल गांवों में सिक्टौर तप्पा हवेली, रानीडिहा, खोराबार उर्फ सूबा बाजार, जंगल सिकरी उर्फ खोराबार, भरवलिया बुजुर्ग, कजाकपुर, बडग़ो, मनहट, गायघाट बुजुर्ग, पथरा, बाघरानी, गायघाट खुर्द, सेमरा देवी प्रसाद, गुलरिहा, मुडिला उर्फ मुडेरा, मिर्जापुर तप्पा खुटहन, करमहा उर्फ कम्हरिया, जंगल तिनकोनिया नंबर एक, जंगल बहादुर अली, नुरूद्दीन चक, चकरा दोयम, चकरा सेयम, रामपुर तप्पा हवेली, सेंदुली बेंदुली, कठवतिया उर्फ कठउर, पिपरा तप्पा हवेली, झरवा, हरसेवकपुर नंबर दो, लक्ष्मीपुर तप्पा कस्बा,उमरपुर तप्पा खुटहन और जंगल हकीम नंबर-दो हैं।


क्‍या कहते हैं ग्रामीण


नूरूद्दीन चक गांव निवासी रामकिशुन यादव का कहना है कि गांवों के नगर निगम में शामिल हो जाने से नगरीय सुविधाएं बढ़ जाएंगी। वे सभी सुविधाएं हमें मिलने लगेंगी, जो शहर में हैं। न्यू कजाकपुर कॉलोनी निवासी धीरेंद्र तिवारी का कहना है कि यह सूचना हमें उत्साहित कर रही है। अब हमारी कॉलोनी में भी सड़क, नाली, खड़ंजा, रोड लाइट आदि सुविधाएं मिलने लगेंगी। न्यू कॉलोनी रामपुर के राजेश गुप्ता का कहना है कि गांवों के नगर निगम में शामिल होने से शहर की सभी मूलभूत सुविधाएं इन गांवों में उपलब्ध हो सकेंगी। हम भी किसी वार्ड के हिस्सा होंगे। जबकि नूरूद्दीन चक गांव के ही निवासी करीम खान का कहना है कि यह बहुत अ'छा हुआ। हम लोग काफी दिन से इस ग्राम सभा को नगर निगम में शामिल करने की मांग कर रहे थे, जो आज पूरी हुई।