गोरखपुर रेलवे ऑडिटोरियम में होंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं, डिजाइन तैयार, 11 करोड़ रुपये से बनेगा भवन

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय गोरखपुर में अब विश्व के सबसे बड़े प्लेटफार्म वाले स्टेशन के बाद विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस बड़ा ऑडिटोरियम बनेगा। 500 क्षमता वाले इस ऑडिटोरियम की डिजाइन तैयार हो गई है। सामने का लुक बेहद आकर्षक होगा। खास बात यह है कि परिसर में चारों तरफ हरियाली के लिए पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। इसे तैयार करने में 11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। रेल प्रशासन शीघ्र ही भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है।


वर्ष 2018 में ऑडिटोरियम बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था, लेकिन बजट के अभाव योजना मूर्तरूप नहीं ले सकी। अब इसे अमलीजामा पहनाया जा रहा है। योजना के मुताबिक, महाप्रबंधक कार्यालय के पीछे रेलवे की जमीन पर यह ऑडिटोरियम बनाया जाएगा। महाप्रबंधक की मंजूरी मिलने के बाद भवन की डिजाइन तैयार कर ली गई है।


ये सुविधाएं होंगी
बड़ा हॉल, एक छोटा डायनिंग हॉल, किचन, आकर्षक लाइटें, पार्किंग स्थल, आधुनिक शौचालय, हरियाली गैलरी आदि।