मकरसंक्रांति के अवसर गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले लगने वाले मेले में कई लाख लोग गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाते हैं। इस दौरान मंदिर की व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस व प्रशासन के अलावा दर्जन भर स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता जिनकी संख्या हजार में होती है, अपना योगदान देते हैं। गोरक्ष पीठाधीश्वर स्वयं भोर से लेकर देर शाम तक व्यवस्था में लगे रहते हैं।
कोई अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन की तरफ से मंदिर परिसर में एक थाना स्थापित किया जाता है। कई पुलिस चौकियां बनाईं जाती हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मंदिर में जमे रहते हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय से लेकर विद्यालयों के एनसीसी के कैडेट मेले की व्यवस्था देखते हैं।