लुटेरों से स्वर्ण व्यवसायी को बचाने वाली बहादुर अंजली सम्मानित

फाजिलनगर। रविवार को फाजिलनगर के बड़हरा चौराहे पर समारोह आयोजित कर क्षेत्र की बहादुर बेटी अंजली कुशवाहा और भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। पिछले दिनों स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा वर्मा को गोली मारकर लूट की कोशिश हुई थी। अंजली कुशवाहा ने साहस का परिचय देेते हुए शोर मचाकर बदमाशों को भागने पर तो मजबूर किया ही था, घायल कृष्णा वर्मा को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई थी। इस घटना के पर्दाफाश के लिए सीओ तमकुहीराज और एसओ पटहेरवा को भी सम्मानित किया गया।


बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय भाजपा विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज के परिवेश में राह चलते किसी का उत्पीड़न या कोई घटना होते देख लोग प्रतिरोध नहीं करते, या फिर किसी पीड़ित की मदद को आगे नहीं आते, लेकिन अंजली कुशवाहा ने साहस का परिचय देेते हुए घायल स्वर्ण व्यवसायी कृष्णा वर्मा की मदद की और अस्पताल पहुंचाया था। वह तब तक वहां रही, जब तक व्यवसायी के परिजन नहीं आ गए थे। ऐसी बहादुर बेटी पर क्षेत्र गौरवान्वित है।
अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि अंजली कुशवाहा ने जो कार्य किया, वह प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने वाला है। ऐसी बहादुर बेटी से सीख लेनी चाहिए।