उत्तरप्रदेश के महराजगंज जिले के साथ लगते नेपाल बार्डर पर नवलपुर के पूर्वपश्चिम राजमार्ग अंतर्गत नवलपुर के कावासोती मुख्य मार्ग पर सेना के जवानों को लेकर काठमांडू जा रही एक बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बस में सवार 17 सैनिक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव में जुट गई है।
शनिवार सुबह नेपाली सेना से भरी बस सुर्खेत से काठमांडू जा रही थी। नवलपरासी जिले के नवलपुर के पास कवासोटी के मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गई, जिसमें बस में सवार 17 जवान घायल हो गए। मौके पर पहुंची नेपाल पुलिस जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
इस संबंध में पुलिस डीएसपी विजय थापा ने बताया कि नेपाली सेना की एक टोली बस में सवार होकर सुर्खेत से काठमांडू जा रही थी। इसी बीच बस अनियन्त्रित होकर सडक पर पलट गई।
बस में सवार दो सैनिक प्रेम बहादुर खत्री और बीरेंद्र शाही की स्थिति गम्भीर है जबकि अन्य सामान्य रूप से घायल हैं। बस मे 40 सैनिक सवार थे।