चौरीचौरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी निबियहवा रेलवे क्रासिंग पर गुरुवार की शाम भीषण जाम लग गया। गाड़ियां रेलवे ट्रैक पर फंसी थी और इसी बीच ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देख लोगों की सांसें अटक गई। गाड़ियों के चलते गेटमैन फाटक बंद नहीं कर सका। सिग्नल नहीं मिलने पर ड्राइवर ने आउटर पर ट्रेन रोक दी। आधे घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इस दौरान कुछ अन्य ट्रेनों और मालगाड़ी को भी रोकना पड़ा।
जानकारी के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम ज्यादा होने के चलते शाम को गाड़ियों का आवागमन ज्यादा होने से रेलवे क्रासिंग पर जाम लग गया। एक घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। शाम करीब सात बजे देवरिया की ओर से एक ट्रेन आती दिखाई दी। ट्रेन का हार्न भी लोगों को सुनाई दिया। लेकिन रेलवे ट्रैक पर गाड़ियां फंसी खड़ी थीं, जिससे गेटमैन क्रासिंग बंद नहीं कर पाया।
क्रासिंग बंद नहीं होने के चलते ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल नहीं मिला और उसने कुछ दूर पहले ही ट्रेन रोक दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने पहल कर गाड़ियों को हटाना शुरू किया। जाम के बावजूद पुलिस नजर नहीं आई। करीब आधे घंटे बाद रेलवे ट्रैक से जाम हटा तो क्रासिंग का फाटक बंद किया गया। रेलवे ट्रैक बाधित होने के चलते एक मालगाड़ी को चौरीचौरा स्टेशन पर ही रोक लिया गया।