गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन ने बुधवार को संसद में संघ लोक सेवा की ओर से आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का केंद्र गोरखपुर में बनाने की मांग रखी। सांसद ने कहा कि संघ लोकसेवा आयोग साल में तीन बार परीक्षाएं कराता है लेकिन गोरखपुर में सिर्फ एक ही परीक्षा का केंद्र बनाया जाता है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री से अनुरोध है कि गोरखपुर में सभी परीक्षाओं का केंद्र बनवाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।रवि किशन ने आगे कहा कि पूर्वांचल की शिक्षा का प्रमुख केंद्र गोरखपुर है। बिहार के विद्यार्थी भी आते हैं। गोरखपुर विश्वविद्यालय, एमएमएमयूटी, एम्स और मेडिकल कॉलेज है। इसे भारतीय सेना और वायु सेना के बड़े केंद्र के रूप में जाना जाता है। महिलाएं सेना में जाना चाहती हैं, ऐसे में केंद्र बनाना जरूरी है। केंद्र दूर होने के कारण तमाम महिलाएं, युवतियां परीक्षा देने से वंचित रह जाती हैं।
संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षाओं के लिए सांसद रवि किशन ने संसद में उठाई मांग