बेटियां सुरक्षित हों। उन्हें शोहदों से बचाया जा सके, इसके लिए पुलिस ने नई पहल की है। एसपी सिटी डॉ. कौस्तुभ ने शहर के सभी स्कूलों में पिंक बॉक्स लगाने की योजना बनाई है। इसमें छात्राएं गोपनीय सूचना लिखकर डालेंगी और पुलिस उसकी जांच करेगी। एसपी सिटी का मानना है कि इससे छेड़खानी स्थल और शोहदों की जानकारी तो होगी ही साथ ही अन्य समस्याएं भी पता चलेंगी, जिनका पुलिस समाधान कराएगी। इसकी मानीटरिंग खुद एसपी सिटी करेंगे।एसपी सिटी का मानना है कि कई बार छात्राएं पुलिस को गोपनीय सूचनाएं तो देना चाहती हैं लेकिन उनके पास कोई विकल्प नहीं होता। वे खुद थाने जाने से बचती हैं। इसी वजह से अब ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि उन्हें दिक्कत न हो। पुलिस खुद पिंक बॉक्स तैयार कराके स्कूलों में लगवाएगी। जो भी शिकायत आएगी, उसका निपटारा कराया जाएगा।
शोहदों को तलाशने में मददगार पिंक बॉक्स