पहला संसद सत्र 13 मई 1952 को बुलाया गया था. पहली लोकसभा (First Lok Sabha) में 677 बैठकें हुईं. लोकसभा के पांच साल के कार्यकाल में 333 विधेयक (Bill) पास हुए थे, जिनमें छह संविधान संशोधन भी शामिल थे. संसद में महिलाएं अल्पमत में थीं. उस वक्त संसद के दोनों सदनों में कुल 20 महिला सदस्य थीं.
भारत अंग्रेजों की गुलामी से 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ. इसके बाद संविधान सभा और अंतरिम सरकार देश पर शासन करती रही. फिर 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक पहला आम चुनाव (General Election) हुआ. उस वक्त देश की करीब 36 करोड़ की आबादी में 17 करोड़ लोग बालिग थे. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) के अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की भारतीय जनसंघ, संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की रिपब्लिकन पार्टी, राममनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण की समाजवादी पार्टी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी चुनाव में हिस्सा लिया था.
तब लोकसभा की 489 थीं, जो अब 545 हैं. इनमें 543 सीट पर चुनाव होता है, जबकि दो सीट पर एंग्लो इंडियन सांसदों को नॉमिनेट किया जाता है. पहले आम चुनाव में कांग्रेस ने 364 सीट पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया. इसके बाद 3 अप्रैल 1952 को पहली राज्यसभा (Rajya Sabha) का गठन हुआ. फिर आज ही के दिन यानी 17 अप्रैल 1952 को पहली लोकसभा (Lok Sabha) गठित हुई.