नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच गर्मी ने भी अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है, देश के कई राज्यों में इस वक्त तेज गर्मी पड़ने लगी है, आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से देश के अन्य उत्तरी राज्यों में शुक्रवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है । मौसम निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार शुक्रवार और शनिवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
गुजरात को झेलना पड़ेगा Heat wave
तो वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक 17 से 19 अप्रैल के बीच पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी चलने के साथ वर्षा की संभावना रहेगी, राजस्थान में इन 3 दिनों के दौरान आंधी और बारिश के आसार नजर आ रहे हैं, तो वहीं अगले चार-पांच दिनों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में दिन व रात के तापमान में बढ़ोतरी पर ब्रेक लगी रहेगी, यही नहीं स्काईमेट ने ये भी कहा है कि केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में कहीं-कहीं पर गरज के साथ बौछारें गिर सकती हैं तो गुजरात में हीटवेव स्थिति बन रही है।
दिल्ली में आज हल्की बूंदाबांदी के आसार
तो वहीं IMD के मुताबिक दिल्ली में आज हल्की बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि 2 से 3 दिन तक दिल्ली में हल्की बारिश होगी, जिससे तापमान बढ़ेगा नहीं। मौसम विभाग का कहना है कि इस सप्ताह दिल्ली का तापमान बारिश और हवाओं के चलते 40 डिग्री से ऊपर नहीं जाएगा। वहीं शनिवार को तापमान एक डिग्री बढ़कर 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि रविवार को मौसम एक बार फिर करवट लेगा और तापमान में कमी आ सकती है।
21 अप्रैल से फिर गर्म होगा मौसम
21 अप्रैल से मौसम पुन: गर्म होने लगेगा और तापमान भी बढ़ने लगेगा, जबकि बुधवार को दिल्ली के लगभग सभी इलाकों में तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। तो वहीं मौसम विभाग ने इस साल मानसून के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस साल देश में सामान्य मानसून रहेगा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचीव माधवन राजीवन ने जानकारी देते हुए कहा किमॉडल एरर को ध्यान में रखते हुए दीर्घ अवधि मानसून में 5 फीसदी की कमी या 5 फीसदी की बढ़त हो सकती है, पूर्वानुमान के मुताबिक 2020 के दौरान मानसून सामान्य रहेगा और इसके 100 फीसदी औसत के रहने का अनुमान है।